सपा के सिंबल पर जसवंतनगर से चुनाव लड़ेंगे प्रसपा सुप्रीमों शिवपाल सिंह यादव

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रसपा सुप्रीमों शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर विधानसभा सीट से सपा के सिंबल यानी साइकिल पर चुनाव लड़ेंगे। इस सीट पर उनका छठवां चुनाव होगा।
बताते चलें कि जसवंतनगर सीट पर 1967 में मुलायम सिंह यादव पहली बार विधायक बने। इसके बाद वह लगातार सात बार विधायक बनने में कामयाब रहे। फिर लोकसभा चुनाव लड़ने पर मुलायम सिंह ने वर्ष 1996 में शिवपाल सिंह यादव को यहां से उतारा। तब से लगातार पांच बार से वह विधायक हैं। शिवपाल ने बताया कि षड्यंत्र के तहत उनका चुनाव चिह्न जब्त कर लिया गया है। ऐसे में सपा के चुनाव चिह्न साइकिल पर मैदान में उतर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि भाजपा को हटाकर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जहां भी जरूरत होगी, वह चुनाव प्रचार करेंगे। प्रसपा के अन्य पदाधिकारियों के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि जिताऊ उम्मीदवारों की सूची अखिलेश यादव को दी गई है। उनको जो जिताऊ लगेगा, उसे टिकट मिल सकता है। अन्य को सपा सरकार बनने पर सम्मान मिलेगा। बेटे आदित्य यादव के चुनाव लड़ने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि अभी उसका चुनाव लड़ने का मन नहीं है।
प्रसपा सुप्रीमों ने कहा कि फासीवादी ताकतों के खिलाफ जीवन भर लड़ता रहा हूं। यह संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नेताजी (मुलायम) का आशीर्वाद साथ में है। वह स्वस्थ रहे तो हमारा चुनाव प्रचार करेंगे। अब तक भाजपा से मनीष यादव जसवंतनगर से चुनाव लड़ते रहे हैं। अब वह सपा में हैं। ऐसे में जसवंतनगर में साइकिल का मुकाबला करने के लिए कोई नहीं है।

Check Also

समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा पीडीए पंचायत का आयोजन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वावधान में कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के कड़िउल्ली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *