26 जनवरी पर किसानों ने निकाला बड़ा ट्रैक्टर मार्च, बीजेपी नेताओं के कार्यालय का किया घेराव

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) 26 जनवरी के अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा ने पंजाब और हरियाणा में बड़े स्तर पर ट्रैक्टर मार्च निकाला। इस दौरान किसानों ने बीजेपी नेताओं के कार्यलाय का घेराव कर नारेबाजी की।
फसलों पर एमएसपी समेत 13 मांगों को लेकर किसानों ने हरियाणा-पंजाब समेत 13 राज्यों में ट्रैक्टर मार्च निकाला। हरियाणा के अंबाला, करनाल और जींद के अलावा पंजाब के अमृतसर, जालंधर और लुधियाना में इसका ज्यादा असर देखने को मिला… किसानों का ये मार्च दोपहर करीब 1ः30 बजे तक रहा..मार्च के दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की। अंबाला में किसानों ने हरियाणा के मंत्री अनिल विज का आवास घेरा। इसके अलावा यहां भाजपा कार्यालय को भी घेरा गया।
हालांकि, इस दौरान दोनों ही जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे, इसलिए किसानों को ज्यादा आगे नहीं आने दिया गया। किसानों ने रामपुरा फूल में भाजपा नेता जगदीप सिंह नकई और अमृतसर में भाजपा नेता तरणजीत सिंह संधू समुद्री के घरों का भी घेराव किया…नेताओं के घरों के अलावा किसानों ने कई बड़े शॉपिंग मॉल्स के सामने भी नारेबाजी की।
वहीं, इस ट्रैक्टर मार्च को लेकर किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा कि ये मार्च पूरे देश के करीब 12 से 13 राज्यों में सफल रहा। इस दौरान उन्होंने सीएम नायब सैनी से सवाल पूछा कि अगर हरियाणा में किसानों को सब कुछ मिल रहा है तो हरियाणा के किसान आज ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर क्यों उतरे हैं…हमें लखीमपुर-खीरी का इंसाफ मिलना चाहिए। पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने किसानों पर सीधी गाड़ियां चढ़ाईं। शुभकरण को सीधी गोली मारी गई। आज भी देश के 80 करोड़ किसान देश के प्रधानमंत्री से कह रहे हैं कि हमारी आवाज का सम्मान किया जाए।

Check Also

राहुल गांधी ने मोदी और चुनाव आयोग पर लगाए सनसनीखेज आरोप,बोले : चुनाव आयोग ने “समझौता” कर लिया

‘‘अमेरिका के बोस्टन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए बोले राहुल गांधी‘‘नई दिल्ली।(आवाज न्यूज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *