भिवानी के गाँव बड़वा में-आस्था के साथ खेल संस्कृति का प्रवाह ‘लोकदेवता बाबा रामदेव मेला

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भिवानी के गाँव बड़वा में लगने वाले बाबा रामदेव के मेले में हर वर्ष हजारों धर्म-प्रेमी लोकदेवता बाबा रामदेव महाराज के दर्शन के लिए आते हैं। मेले में तरह-तरह की दुकानें सजाई जाती है। अनेक प्रकार के झूले डलते हैं और खेलों का आयोजन किया जाता है। शुरुआती दौर में मेले में ऊंटों का नृत्य और दौड़ आकर्षण का केंद्र बनते थे। वर्ष 1994 से यहाँ बाबा रामदेव मेला समिति मेले का आयोजन करवाती आ रही है। शुरुआती खेल प्रतियोगिताओ में ऊंटों की दौड़ मुख्य आकर्षण का केंद्र होती थी और ऊंट मैदान में नृत्य करते थे। उनकी जगह अब आधुनिक खेलों ने ले ली है, जिसमे लड़कियों और महिलाओं की तरह-तरह की खेल प्रतियोगिताएँ शामिल है।  हर साल की भांति इस साल भी यह मेला 7 फरवरी को बड़ी धूमधाम के साथ बाबा रामदेव मेला प्रांगण में आयोजित होगा और राजीव गांधी खेल स्टेडियम में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कमेटी के संस्थापक प्रधान मास्टर छोटूराम, वर्तमान प्रधान प्रदीप जांगड़ा और खेल कमेटी के अध्यक्ष लालसिंह लालू ने बताया कि देशभर में माघ शुद्धि दसवीं के दिन लगने वाले इस मेले में बड़वा धर्मनगरी में हजारों धर्म प्रेमी बाबा रामदेव महाराज के दर्शन के लिए आएंगे और मेले में खिलौनों और प्रसाद की दुकानें सजाई जाएगी। जय बाबा रामदेवरा की।

Check Also

कर्नाटक के बाद हिमाचल-तेलंगाना के सीएम को राहुल का पत्र : ’रोहित वेमुला एक्ट’ लागू करने का आग्रह

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कांग्रेस शासित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *