स्वाति मालीवाल गिरफ्तार : कूड़ा फेंकने केजरीवाल के घर पहुंची थी

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) स्वाति मालीवाल ने विकासपुरी से तीन गाड़ियों में कूड़ा भरकर दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर पहुंच गई। वहीं अब पुलिस ने स्वाति मालीवाल को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आज विकासपुरी से तीन गाड़ियों में भरकर कूड़ा अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर पहुंचाया। उनका कहना था कि दिल्ली सरकार राजधानी में सफाई व्यवस्था को ठीक करने में पूरी तरह से नाकाम हो गई है। इसलिए, अब वह कूड़ा उनके घर पर फेंकने आ रही हैं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
बता दें कि स्वाति मालीवाल ने इस मौके पर कहा कि दिल्ली का पूरा शहर कूड़ेदान बन गया है। उन्होंने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल से बात करने आई हैं और उनसे यह कहने वाली हैं कि अगर वह नहीं सुधरेंगे तो जनता उन्हें सुधरने पर मजबूर कर देगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह न तो केजरीवाल के गुंडों से डरती हैं, न ही उनकी पुलिस से। दरअसल, राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में पहले ही यह ऐलान किया था कि वह तीन ट्रक कचरा लेकर केजरीवाल के घर पर जाएंगी। उन्होंने लिखा था, “केजरीवाल जी डरना मत, जनता के सामने आकर देखिए कि दिल्ली का क्या हाल है।” विकासपुरी में संवाद करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा कि उनका यह विरोध किसी एक पार्टी के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह दिल्ली की गंदगी और बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के हर इलाके की सड़कें टूटी हुई हैं, नालियां ओवरफ्लो हो रही हैं और शहर हर कोने में गंदा पड़ा है। खासकर विकासपुरी में महिलाओं ने शिकायत की थी कि उनके इलाके में कूड़े का ढेर लगा हुआ है, और विधायक से शिकायत करने के बावजूद सफाई नहीं करवाई जा रही। स्वाति मालीवाल ने यह भी कहा कि वह महिलाओं द्वारा आयोजित सफाई अभियान में भाग लेने आई थीं और अब वह कूड़ा लेकर अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि वह यह जानने के लिए केजरीवाल से पूछने जा रही हैं कि दिल्ली में फैल रही गंदगी का जिम्मेदार कौन है और इससे कैसे निपटा जाएगा। स्वाति मालीवाल ने यह भी कहा कि केजरीवाल अब आम आदमी नहीं रहे। उन्हें अब दिल्ली की जमीनी हकीकत का कोई अंदाजा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने दिल्ली के हर इलाके को गंदगी का तोहफा दिया है, और अब उनका यह कचरा लेकर केजरीवाल के घर तक जाना जरूरी हो गया था। हिरासत में लिए जाने के बाद स्वाति मालीवाल ने कहा कि आज दिल्ली पूरी तरह से कूड़ेदान बन चुकी है। वह अरविंद केजरीवाल से यह पूछने आई थीं कि दिल्ली में फैली गंदगी को कहां फेंका जाए?

Check Also

राहुल गांधी ने मोदी और चुनाव आयोग पर लगाए सनसनीखेज आरोप,बोले : चुनाव आयोग ने “समझौता” कर लिया

‘‘अमेरिका के बोस्टन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए बोले राहुल गांधी‘‘नई दिल्ली।(आवाज न्यूज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *