नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को आप उम्मीदवार के समर्थन में किराड़ी विधानसभा में रोड शो किया। इस रोड शो के अवसर पर अखिलेश यादव और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से वोट मांगा। अखिलेश यादव ने कहा कि आपका वोट खराब नहीं होना चाहिए। वोट झाड़ू पर देना। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी में इलू इलू हो रहा है। कांग्रेस को वोट देना मतलब बीजेपी को वोट देना है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी के बेईमानी का सफाया करने जा रही है। झाड़ू बीजेपी को साफ कर देगी। आप सब मिलकर बीजेपी का सफाया करिए। आपका वोट खराब नहीं होना चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि अब बीजेपी लोग भी कह रहे हैं कि केजरीवालजी की योजनाओं को बंद नहीं करेंगे। सब के सब वोट झाड़ू पर देना। आप सब अनिल झा को सपोर्ट करिए। इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 5 जनवरी को गलत बटन दबाया तो फ्री बिजली गई। 5000 हजार का बिजली बिल देना पड़ेगा अगर वोट बीजेपी को दिया। बीजेपी कह रही है कि सरकारी स्कूल बंद कर देंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी कह रही है कि सारे मोहल्ला क्लिनिक बंद के देंगे। बीजेपी कह रही है कि फ्री बस का सफर बंद कर देंगे। 25 हजार का महीना देना पड़ेगा अगर बीजेपी आ गई तो? बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘इंडिया’ की सहयोगी पार्टियां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं और दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर हमला बोल रही हैं। ऐसे में अन्य सहयोगी पार्टियां समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। इससे ‘इंडिया’ गठबंधन में दरार पड़ गयी है और दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अलग-थलग पड़ गयी है। हालांकि चुनाव के दौरान कांग्रेस लगातार आप पर हमला बोल रही है और आप और भाजपा को हमला बोल रही है।
