दिव्यांग उपकरण घोटाले के मामले में कोर्ट में पेश हुईं पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद दिव्यांग उपकरण घोटाले के मामले में एमपीएमएलए न्यायालय में पेश हुईं। न्यायालय नें सुनवाई के लिए 10 फरवरी की तिथि नियत की गई।
दरअसल 10 जून 2017 को कायमगंज कोतवाली में आर्थिक अनुसंस्थान निदेशक रामनिवास यादव ने दिव्यांग उपकरण वितरण के लिए जाकिर हुसैन ट्रस्ट के माध्यम से फर्जी शिविर लगाकर सरकारी धन गबन करने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें ट्रस्ट की निदेशक लुईस खुर्शीद, फर्रुखाबाद कोतवाली के खतराना निवासी प्रत्यूष शुक्ला, अतहर फारूखी को नामजद किया गया था। पुलिस नें न्यायालय में चार्ज शीट दाखिल कर दी, जिसमें न्यायालय में सुनवाई चल ही है। इस दौरान एडवोकेट अनिल मिश्रा व वरुण त्रिपाठी रहे।

Check Also

आगरा में करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन : पुलिस को घेरा, लहराईं तलवारें

आगरा।(आवाज न्यूज ब्यूरो)   यूपी के आगरा में आज करनी सेना का शक्ति प्रदर्शन है। ‘स्वाभिमान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *