फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पेट्रोल पंपो पर घटतौली एंव अपमिश्रण के चलते आज छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत डीएसओ सुरेन्द्र यादव ने टीम के साथ तीन पेट्रोल पंपो छापा मारा। जिसमें कुछ अनिमित्तायें पाई है।
बतादें कि आज जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव घटतौली एंव अपमिश्रण के चलते फर्रुखाबाद क्षेत्र नेकपुर कला स्थित कौशली फिलिंग स्टेशन टीम के साथ पहुंचे। जहां उन्होने पेट्रोल व डीजल की 6 नोजल से डिलीवरी की जांच 5 लीटर माप से 3 बार कराई गई। जिसमें 1 डीजल के नोजल से डिलीवरी की पांच लीटर माप से 3 बार माप करने पर प्रत्येक डिलीवरी में 30 एमएल डीजल की कमी पाई गई। जो कि 25 एमएल डीजल अनुमन्स सीमा से अधिक है। जिसके चलते उक्त नोजल से डीजल की बिक्री रुकवाई गई। जिसके बाद ठण्डी सड़क स्थित गुप्ता फ्यूल्स सर्विस पर पीने के पानी साफ सुथरा नहीं पाया गया। जिसके चलते प्रबंधक को चेतावनी जारी की गई। इसके बाद रेलवे रोड स्थित एस0सी0जे पंप पर असुविधाओं के चलते 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
