नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा की आंधी चल रही है। आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया खुद हार गए हैं। केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से हार का सामना करना पड़ा है, बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को 3,182 वोटों से हराया है। मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट से हार मिली है। दूसरी ओर, कालकाजी सीट से आप की आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को हराकर पार्टी की लाज बचा ली है। इससे पहले के अपडेट के अनुसार, पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार बीजेपी की बढ़त साफ दिखाई दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे भाजपा मुख्यालय पहुंचने की संभावना है, क्योंकि पार्टी दिल्ली चुनाव में आरामदायक जीत की ओर बढ़ रही है।
