लखनऊ (आवाज न्यूज ब्यूरो) अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा के चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद को 61639 वोट से हराया है। मतगणना के राउंड 30 के बाद आए नजीजों में भाजपा की प्रचंड जीत पर मुहर लग गई है। इस उपचुनाव में भाजपा को 145893, सपा को 84254, आजाद समाज पार्टी को 5439 तथा अन्य को 6755 वोट मिले हैं। मिल्कीपुर उपचुनाव में कुल 242341 मतदाताओं ने अपने मतादिधिकार का उपयोग किया है।
अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि विजयी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को बधाई एवं उत्तर प्रदेश की विकास-यात्रा और सुशासन को अपना मत प्रदान करने वाली मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता-जनार्दन का हार्दिक अभिनंदन! जय श्री राम! यह जीत जनता के यूपी सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास की जीत है।
