सपा को लगा बड़ा झटका, विधायक हाजी रिजवान का पार्टी से इस्तीफा

समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ लड़ेगें चुनाव

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। असल में मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी रिजवान ने टिकट ना मिलने के विरोध में पार्टी से इस्तीफा दे दिया। रिजवान ने कहा कि इस सीट से चुनाव लड़ेंगे। असल में एसपी ने यहां से जिया उर रहमान बर्क को टिकट दिया है। जिसके बाद हाजी रिजवान नाराज हो गए हैं और उन्होंने चुनाव में उतर कर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।
मीडिया से बात करते हुए रिजवान ने कहा कि उन्होंने अभी तक तय नहीं किया है कि वह किसी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे लेकिन इतना तय है कि वह अपने क्षेत्र से चुनाव लड़ेगे। उन्होंने कहा कि जब वह लखनऊ में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव से मिले तो उन्होंने अगला लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह चार बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं और क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर चुके हैं। लेकिन पार्टी ने उन लोगों को टिकट दिया है। जिनका इस क्षेत्र से कोई सरोकार नहीं हैं और ऊपर से आने वाले लोगों को टिकट दिया गया है। रिजवान ने कहा कि अब वह इस सीट से चुनाव जीतेंगे और टिकट काटने वालों से सवाल पूछेंगे?

Check Also

समाज और देश के दुश्मन हैं लोगों को बांटने वाले नेता,झारखंड को लूटने वालों को जनता देगी जवाब : सीएम योगी

नई दिल्ली (आवाज न्यूज ब्यूरो) झारखंड में सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *