सरकार की मंशा के अनुरूप हो जन समस्याओं का समाधान : जयवीर सिंह

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश शासन में पर्यटन , संस्कृति विभाग एवं फर्रुखाबाद जिला प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं का सही तरीके से समाधान करें ताकि विकास योजनाएं धरातल पर उतर सके।

श्री सिंह ने आज फर्रुखाबाद जिला मुख्यालय फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट भवन में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की आयोजित हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाग लिया।  यहां बैठक में पांच दिव्यांगों को ट्राई साइकिल प्रदान करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री सिंह ने, निर्देश दिये कि जिले में एल्मको का कैंप लगाकर दिव्यांगों को उपकरण वितरण कराए जाएं। इस दौरान उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत उजाला प्रेरणा सर्कुल समिति खुदागंज कमालगंज,बालाजी महिला स्वयं सहायता समूह कीरतपुर, हाजी बाबा स्वयं महिला सहायता समूह वढपुर को ₹600000 की कैश क्रेडिट लिमिट प्रतीकात्मक चेक उपलब्ध कराई गई।  इस आयोजित कार्यक्रम में विद्युत सखी सलोनी व धनश्री को निशुल्क प्रिंट उपलब्ध कराया गया। फैयजुल व साबिर खान को प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी उपलब्ध कराई गई, तत्पश्चात रामसेवक , मीना बेगम को वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत पत्र प्रदान किए गए। इस समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत रिस्टोर की गई गलियों की सूचिया जन प्रतिनिधियों व जिला अधिकारी को उपलब्ध कराए जाने निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि क्रास चेकिंग कराई जाए, विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि आउटसोर्सिंग पर तैनात कोई कर्मी अपने गृह फीडर पर तैनात नहीं रहेगा साथही गलत मीटर रीडिंग करने वाले लाईनमैनो के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट के साथ ही जिले में विद्युत विभाग द्वारा चिन्हित  किए गए 74 मजरों ग्रामो की सूची विधानसभा बार बनाकर जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए। 

कैबिनेट मिनिस्टर श्री सिंह ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी सत्र में वृक्षारोपण के लिए जगह का चिन्हीकरण करने के लिए पिछले 10 वर्षों में वन विभाग की सूची उपलब्ध कराई जाए। श्री सिंह ने जिले में तालाबों चरागाहो पर अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान चलाकर कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए, उन्होंने उपनिदेशक पर्यटन को प्रख्यात कस्वा नीबकरोरी में पर्यटन सुविधा के विकासित करने के लिए पीडव्लूडी के साथ मिलकर स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देशित किया कि जिला प्रशासनिक अधिकारी,सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं को सही तरीके से समाधान करें ताकि विकास की योजनाएं धरातल पर उतर सकें, सरकार की योजनाओं को बेहतरीन तरीके से, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के लिए समयानुसार पालन हो, इसके लिए सभी लोग निरंतरता व सकारात्मकता के साथ कार्य करें।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह राठौर, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, डीआईजी/पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी मुख्य विकास अधिकारी एवं संबंधित विभागों के विभाध्यक्ष मौजूद रहे।

Check Also

पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग में सेना को मिली खुली छूट : आतंकवाद का करारा जवाब करेंगे

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *