फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी के खिलाफ अमित शाह द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर पीडीए जागरूकता माह की चौपाल सभा गुठना एवं ढर्रा शादीनगर में सम्पन्न हुईं।
सपा ने प्रभारी सपा नेता सर्वेश अम्बेडकर पूर्व प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा ने 2024 का चुनाव संविधान और लोकतन्त्र कों समाप्त करने कि घोषणा के साथ लड़ाण् जिससे यह सिद्ध हो गया कि वह खुलकर पीडीए वर्ग के खिलाफ है। सर्वेश अम्बेडकर ने कहा कि 85 फीसदी आबादी संविधान के कारण ही थोड़ा प्रगति कर पाई हैएजो भाजपा की प्रभुत्ववादी विचार धारा के खिलाफ है। इसलिए यह साम्प्रदायिक ताकतें राष्ट्रवाद के बहाने पीडीए समाज का चौमुखी दमन कर रही है। हमें अपने विरोधी की हर साजिश को फेल करना है और आने वाले 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को प्रचंड बहुमत प्रदान करें। सपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने सपा सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। सपा नेता डॉ हरिओम यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में बेरोगारीए महंगाईए अत्याचार अपने चरम पर है।
सभा को बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अशोक अम्बेडकर ने नौजवानो कों बताया कि वह सोशल मीडिया का सही उपयोग करना सीखें। इस प्लेटफार्म पर भाजपा की आईटी सेल द्वारा झूंठी खबरें फैलाई जाती हैं। बैठक के आयोजक धनंजय यादव लकीए अनुज शाक्यए डॉ कप्तान सिंह शाक्यए अनिरुद्ध शाक्यए योगेंद्र कश्यपए राम रहीश कठेरियाए पिंटू यादवए सुखवीर यादवए धर्मेन्द्र यादवए सुभाष चंद्र प्रजापतिए सर्वेद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
