पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने संभाली ‘पीडीए चौपाल कार्यक्रम’ की कमान

भोजपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम टाडा बहरामपुर में पीडीए कार्यक्रम पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें गांव के तमाम किसानों को उन्होंने समाजवादी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। इस अवसर पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व मंत्री सर्वेश अंबेडकर ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में जिस प्रकार से पीडीए एकजुट हो रहा है, हमें चाहिए कि गांव-गांव तक पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समाज की असली हितकारी पार्टी कौन है यह जानकारी गांव-गांव तक जिस दिन हमने पहुंचा दी उस दिन समाजवादी पार्टी की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। आज पीडीए में सेंधमारी कर भारतीय जनता पार्टी ने कई समाज को धर्म के नाम पर तो एकजुट कर लिया है परंतु जब उनके हक और अधिकार देने की बात आती है तो उन्हें वह चाय में डूबी हुई मक्खी की तरह बाहर निकाल कर फेंक देते हैं, इसलिए पीडीए समाज को चाहिए कि वह अलग-अलग वर्गों में ना बंटकर अपनी पीडीए की विचारधारा पर आगे बढ़े और तभी उसके समाज का उत्थान संभव है।
इस अवसर पर उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, जिला महासचिव जहान सिंह लोधी, यश भारती पुरस्कार से सम्मानित डॉ रामकृष्ण राजपूत ने भी पीडीए कार्यक्रम पर चर्चा कर लोगों को उनके हक और अधिकार के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर राम वर्मा, अनिल कुमार सुमन, राधा कृष्ण कुशवाहा ,जगदीश राजपूत, डॉ सुनील राजपूत ,धर्मवीर सिंह ,राम अवतार वर्मा पूर्व प्रधान, शिवकुमार यादव, सुरेश चंद्र वर्मा, महेंद्र सिंह, बेचेलाल, वर्षा यादव व कार्यक्रम आयोजक बृजेश यादव आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने साझा की।

Check Also

कन्नौज : रिश्वतखोर कानूनगो को घसीट कर ले गयी एंटी करप्शन टीम

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एंटी करप्शन टीम ने एक कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *