नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने के बाद आम आदमी पार्टी टूटने की स्थिति में देखने को मिल रही है। पार्टी के कई नेता और पार्षद अब भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम रहे हैं। खबर चल रही है कि एंड्रयूजगंज वार्ड नंबर 145 से आप की पार्षद अनिता बसोया, वार्ड नंबर 183 से निखिल चपराना और आरकेपुरम वार्ड नंबर 152 से धर्मवीर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा, नई दिल्ली जिला के पूर्व अध्यक्ष संदीप बसोया भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। इन घटनाक्रमों से साफ हो गया है कि आम आदमी पार्टी में फूट बढ़ रही है और उसके कई नेता अब भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के लिए खतरे की घंटी
शनिवार को आप के 3 मौजूदा पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने के बाद से दिल्ली की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। खासतौर पर संदीप बसोया का बीजेपी में जाना पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह आम आदमी पार्टी के लिए खतरे की घंटी हो सकती है, क्योंकि पार्टी के कई और नेता भी बीजेपी के संपर्क में बताए जा रहे हैं।
दिल्ली में ट्रिपल इंजन सरकार की संभावना
विशेषज्ञों ने कहा है कि अगर ऐसे ही पार्षदों के पाला बदलने का सिलसिला जारी रहा, तो दिल्ली नगर निगम में भाजपा की स्थिति मजबूत हो जाएगी। इससे यह संभावना बढ़ जाएगी कि दिल्ली में ‘ट्रिपल इंजन सरकार’ बन सकती है (केंद्र, दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम) तीनों में भाजपा की सत्ता हो सकती है। बता दें कि इस साल मार्च के आखिर में होने वाले मेयर चुनाव में बीजेपी का मेयर बनना तय माना जा रहा है। इस बदलाव से दिल्ली की राजनीति में एक बड़ा मोड़ आ सकता है, जिससे अरविंद केजरीवाल को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। मालूम हो कि 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे। इसमें आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को तगड़ा झटका मिला, वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल के बाद जीत कर वापसी की। फिलहाल, राजधानी में सीएम फेस को लेकर कई तरह के कायास लगाए जा रहे हैं।
