हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजलि अर्पित की

आचार संहिता के चलते वदेंमातरम् यात्रा स्थगित: विमलेश मिश्रा

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आजाद हिन्द फौज के सिपाही नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती अवसर पर आज अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा सहित कई अन्य पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं ने शहर के बद्री विशाल स्थित सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकां नमन किया और श्रद्धाजंलि अर्पित की।
इस अवसर पर विमलेश मिश्रा ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के बलिदानों को भुलाया नहीं जा सकता है वह आजाद हिन्द फौज के एक सिपाही थे। हम और हमारे पदाधिकारी उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर हिन्दू धर्म को मजबूत करने का कार्य करेंगे। इसके अलावा सभी हिन्दू अनुयायियों को एक संदेश देना चाहता हंू कि हर वर्ष की भांति निकलने वाली वंदेमातरम् यात्रा आचार संहिता के चलते स्थगित कर दी गई है।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *