फर्रुखाबाद जंक्शन पर 36 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठा लोको पायलट रनिंग स्टाफ

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल के फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन के एकीकृत क्रू डीजल लावी गेट पर आज गुरुवार को 18 सूत्रीय मांगों को लेकर लोको पायलट रनिंग स्टाफ द्वारा 36 घंटे के लिए भूख हड़ताल शुरू की।

रेल सूत्रों के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आवाहन पर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष खुर्शीद आलम के नेतृत्व में आज गुरुवार को प्रातः 8:00 बजे से फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन की एकीकृत  क्रू डीजल लावी गेट पर करीब एक दर्जन लोको पायलट रनिंग स्टाफ कर्मियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी18 सूत्रीय मांगों को लेकर, आगामी 36 घंटे के लिए भूख हड़ताल शुरू कर दी गई है।खुर्शीद आलम ने बताया भूख हड़ताल के बाबजूद पायलेट कार्य जारी रखेंगे।रेलसूत्रों ने बताया कि भूख हड़ताली लोको पायलट रनिंग स्टाफ की18 सूत्रीय मांगों में प्रमुख मांग यह है कि1/1/ 2024से रनिंग भत्ता दरे में 25% वृद्धि की जावे तथा आर ए सी 1981 के अनुसार रनिंग भत्ता दरों में संशोधन किया जाए तथा 70% भत्ते को आयकर मुक्त किया जाए, इसके साथ ही यहां शुरू हुई आगामी 36 घंटे तक के लिए भूख हड़तालीय लोको पायलट रनिंग स्टाफ कर्मियों की 16 अन्य मांगे भी शामिल है। इधर रेल सूत्रोने बताया कि ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर  पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न मंडलों में बरेली, कासगंज,वाराणसी ,लखनऊ गोंडा ,गोरखपुर आदि की एकीकृत क्रू डीजल लॉबी में कार्यरत लोको पायलट रनिंग स्टाफ कर्मियों ने पिछले महीनो महीनो से ही अपनी इन्हीं मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किए हैं। यहां अपनी मांगों का एक ज्ञापन आगामी36 घंटेकी भूख हड़ताल करने वाले ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन पदाधिकारी ने उच्च अधिकारियों को दे दिया है।

Check Also

दलित होने की इतनी बड़ी सज़ा? पहले शख्स को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, फिर जला दिया शव

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज जिले के यमुना नगर के करछना थाना क्षेत्र के इटौरा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *