सपा ने 6 बार के विधायक व जिले के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव का काटा टिकट,अमृतपुर से लड़गें डा0 जितेन्द्र सिंह यादव

फर्रुखाबाद सदर से महानदल की सुमन मौर्या,भोजपुर से अरशद जमाल सिद्दीकी एंव कायमगंज से सर्वेश अंबेडकर उम्मीदवार घोषित

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी ने आखिरकार जनपद की चारों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिये हंै। सूची के अनुसार 6 बार के विधायक एंव समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव का टिकट काट डा0 जितेन्द्र सिंह यादव पर भरोसा जताया है। वहीं भोजपुर विधानसभा में पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के बेटे अरशद जमाल को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी के साथ फर्रुखाबाद सदर से महानदल की सुमन मौर्या को प्रत्याशी बनाया गया एंव कायमगंज से सर्वेश अंबेडकर को प्रत्याशी घोषित किया गया।
समाजवादी पार्टी ने जनपद के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री एंव 6 बार के विधायक नरेन्द्र सिंह यादव का अमृतपुर विधानसभा से टिकट काट दिया है,जबकि बीते दिन तक उनके प्रत्याशी बने रहने की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। उनके स्थान पर डा0 जितेन्द्र यादव को समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है। इस विधानसभा से यही दो प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। पार्टी ने सदर विधानसभा में सर्वाधिक दावेदारों के होने के चलते इस सीट को महानदल के कोटे में देते हुए सुमन मौर्य को प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि सदर विधानसभा से करन सिंह,मनोज अग्रवाल,डा0 अरविन्द गुप्ता,महेन्द्र कटियार,विजय यादव,विश्वास गुप्ता,नदीम अहमद फार्रुखी प्रबल दावेदार थे। इसी तरह भोजपुर विधानसभा में प्रसपा नेत्री अर्चना राठौर का नाम बहुत तैजी से चल रहा था। जबकि यहां से पूर्व विधायक जमाललुद्दीन सिद्दीकी के बेटे अरशद जमाल सिद्दीकी टिकट पाने में कामयाब रहे। ठीक इसी तरह कायमगंज विधानसभा का भी हाल हुआ। यहां से पूर्व विधायक अजीत कठेरिया को टिकट की चर्चा जोरों पर थी,लेकिन यहां से सर्वेश अंबेडकर टिकट पाने में कामयाब रहे।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने बताये वायु प्रदूषण से बचाव के उपाय

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *