फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बीते दिन जारी हुई सपा प्रत्याशियों की सूची में सदर विधानसभा सीट से बाहरी प्रत्याशी सुमन मौर्य को मैदान में उतार देने से समाजवादी पार्टी में विद्रोह की चिंगारी सुलगने लगी है। आज मंगलवार को अल्पसंख्यकों ने विरोध कर सपा जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।
समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलामहासचिव असलम शेर खान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के सपा कार्यकर्ता व सभासद आवास विकास स्थिति पार्टी कार्यालय पर पंहुचे और सपा और महान दल गठबंधन प्रत्याशी सुमन मौर्य का जमकर विरोध किया। उन्होंने जिलाध्यक्ष नदीम अहदम फारुखी और जिला महासचिव मंदीप यादव को पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव को संबोधित पत्र सौंपा। पत्र में कहा गया है कि सपा ने सदर सीट पर जो फैसला किया है, उसके बारे में शायद आपको पूरी जानकारी नही दी गयी। उन्हें जो टिकट दी गयी है वह बाहरी प्रत्याशी हैं। पहले भी सदर से जिन बाहरी प्रत्याशियों को चुनाव जिताया गया उनका अनुभव पूरी तरह खराब रहा है। फिलहाल अल्पसख्यकों ने सदर की टिकट पर पुनः विचार करने की मांग की है। यदि इस ओर ध्यान नही दिया गया तो वर्तमान सपा सदर प्रत्याशी को जितवाना सम्भव नही होगा। इस अवसर पर जावेद अंसारी, रफी अंसारी, मो०जुबैर खान, रईस खान, निसार अंसारी आदि मौजूद रहे।
Check Also
कन्नौज : डीएम ने बताये वायु प्रदूषण से बचाव के उपाय
बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार …