फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कमालगंज, कायमगंज व साइबर थाना प्रभारी की तैनाती में फेर बदल किया है। एसपी ने साइबर थाना प्रभारी राजीव कुमार को थाना प्रभारी कमालगंज बनाया है। वहीं कायमगंज कोतवाल रामाऔतार को अपराध शाखा में भेजा गया है। कमालगंज के प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा को कायमगंज का प्रभारी निरीक्षक बनाया है।
