नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। सभी दल अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के प्रभारी कन्हैया कुमार की बिहार की सियासत में वापसी हो सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर कांग्रेस बिहार में नौकरी दो यात्रा की शुरुआत करने जा रही है। इस यात्रा की अगुवाई पार्टी के युवा और छात्र इकाई करेगी। “बिहार को नौकरी दो यात्रा” 16 मार्च से 14 अप्रैल तक चलेगी। यह पदयात्रा लगभग बीस जिलों से होकर निकाली जाएगी। इस दौरान पार्टी रोजगार, पेपरलीक, पलायन आदि मुद्दों के जरिए युवाओं को पार्टी से जोड़ने की कोशिश करेगी। बताया जा रहा है कि यह यात्रा करीब चार हफ्तों तक चलेगी जो पूर्वी चंपारण के ऐतिहासिक गांधी आश्रम से शुरू होकर पटना तक जाएगी। वहीं खबर है कि कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के प्रभारी कन्हैया कुमार इस यात्रा का नेतृत्व कर सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बिहार की सियासत में कन्हैया कुमार की वापसी हो सकती है। वह बिहार विधानसभा का चुनाव भी लड़ सकते हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने कन्हैया को उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ाया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
