फतेहगढ़ ब्रह्मदत्त स्टेडियम में ‘महिला शक्ति संवाद’ का आयोजन, बालिकाओं को किया गया प्रेरित

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ब्राह्मदत्त स्टेडियम, फतेहगढ़ में ‘महिला शक्ति संवाद’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री मोनिका यादव , डॉक्टर रजनी सरीन,एवं सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया।

कार्यक्रम के दौरान यह तथ्य सामने आया कि नौकरियों में महिलाओं की भागीदारी अभी भी 33% से कम है, जिसे बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि “शिक्षा ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी, जिससे वे उच्च पदों पर आसीन होकर अपने परिवार, जिले और देश का नाम रोशन कर सकेंगी।”

इस संवाद कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रजनी सरीन, जिला विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी और महिला कल्याण विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य एवं छात्राएं भी बड़ी संख्या में मौजूद रहीं।

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़े और वे समाज में अपनी सशक्त भूमिका निभा सकें। इसके अलावा, महिलाओं के सम्मान एवं जागरूकता के लिए अधिकारियों के साथ छात्राओं ने बैनर व तख्तियों के साथ रैली भी निकाली।

Check Also

कामरेड मदन लाल वर्मा का निधन मजदूर-किसान आंदोलन की गंभीर क्षति है : मुकुट सिंह

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी), फर्रुखाबाद के सदस्य का0 मदनलाल वर्मा का देहांत हो गया था। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *