’बहुजन क्रांति के मसीहा थे मान्यवर कांशीराम साहब : अशोक आंबेडकर’
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय में बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव एवं कार्यक्रम प्रभारी अशोक अम्बेडकर एवं बाबा साहब वाहिनी के जिलाध्यक्ष अमन सूर्यवंशी के द्वारा मान्यवर कांशीराम जी की जयंती मनाई गई, इस अवसर पर अशोक आंबेडकर ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर जी के द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकारों के बारे में कश्मीर से कन्याकुमारी तक साईकिल यात्रा कर करोड़ों लोगों को जागरूक कर संगठित किया। उन्होंने दलित पिछड़े एवं धार्मिक अल्पसंख्यकों को बहुजन नाम दिया। Ds4, bamcef और राजनैतिक दल बहुजन समाज पार्टी स्थापित की। देश में हजारों लोग उनसे प्रशिक्षण लेकर स्वयं प्रशिक्षण देने लगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जी ही हैं जिनके कुशल नेतृत्व में पीडीए रातदिन मजबूत हो रहा है। आने वाले 2027 के विधान सभा चुनाव में भाजपा को सभी सीटों पर पछाड़कर समाजवादी सरकार बनानी है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव सलोवा बंटी यादव, राजपाल यादव एडवोकेट, शिवशंकर शर्मा, फ्रंटल प्रभारी रामपाल यादव, नंदकिशोर दुबे, सुधांशु आंबेडकर, डॉ आर्यन कुमार, अनिल आंबेडकर, शुभम् चौधरी, मोहित वर्मा आदि शामिल रहे।
