बडी खबर : रविवार को भाजपा जिला मुख्यालयों पर होगी जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश में भाजपा जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा हर जिला मुख्यालय पर पार्टी कार्यालयों में रविवार को की जायेगी। इसके लिए भाजपा के प्रदेश चुनाव अधिकारी ड़ॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने विधिवत कार्यक्रम जारी किया है।
पार्टी के एक सूत्र ने आज यहाँ बताया कि 13 मार्च को प्रदेश चुनाव अधिकारी ने जिलाध्यक्षों की नामों की घोषणा के निमित्त एक कार्यक्रम जारी किया है, जिसमें 16 मार्च को जिलों में संगठन पर्व के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसमें पार्टी के जिला चुनाव अधिकारी लखनऊ से नाम आने के बाद मौके पर ही अध्यक्ष की घोषणा करेंगे और सभी कार्यकर्ताओं के साथ ही मंत्री, सांसद और विधायक समेत सभी जन प्रतिनिधि नये अध्यक्ष का स्वागत करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने संगठन पर्व के तहत जिला-महानगर अध्यक्षों की घोषणा करने का निर्णय लिया है। इसके तहत प्रदेश के करीब हर जिले में 16 मार्च को बड़े कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश और केंद्र सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक समेत सभी दावेदार एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। जिला चुनाव अधिकारी अपने आवंटित जिले में 15 मार्च की रात अथवा 16 मार्च की सुबह तक पहुंच जायेंगे। इसके बाद रविवार को दोपहर दो बजे से संगठन पर्व के तहत कार्यक्रम आयोजित होंगे।
पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि प्रदेश के चुनाव अधिकारी डा.पाण्डेय ने सभी जिलों को एक पत्र भेजकर कहा है कि मंच पर सभी प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे। दो बजे के बाद जिला चुनाव अधिकारी के मोबाइल पर लखनऊ से अध्यक्ष का नाम आयेगा जिसकी घोषणा मंच पर की जायेगी। इससे पहले किसी को भी नाम की जानकारी नहीं मिलेगी। इस कार्यक्रम के तहत लखनऊ से भाजपा के प्रदेश चुनाव अधिकारी डा. महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लाइव हर जिले से जुड़े होंगे। लखनऊ और गाजियाबाद में जिला और महानगर के अलग अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे। संभावित अध्यक्षों के नामों की गोपनीयता बनाये रखने के लिए जिला चुनाव अधिकारी के मोबाइल नंबर पर संगठन पर्व के दौरान दोपहर दो बजे के बाद अध्यक्ष का नाम आयेगा।

Check Also

कन्नौज : सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन, ज्ञापन

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में दलित समाज पर लगातार हो रहे अत्याचार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *