फर्रूखाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष का ऐलान : फतेहचंद वर्मा को मिली जिम्मेदारी

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  आज संगठन पर अभियान के अंतर्गत आवास विकास स्थित भाजपा जिला मुख्यालय पर जिला चुनाव अधिकारी डॉ सुमन चतुर्वेदी एवं जिला पर्यवेक्षक पूर्व सांसद/ पूर्व केंद्रीय मंत्री जालौन भानु प्रताप सिंह वर्मा की उपस्थिति में जिला महामंत्री फतेहचंद राजपूत को भाजपा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया।
भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष की घोषणा से पूर्व जिला संगठन प्रभारी शिव महेश द्विवेदी,पूर्व जिलाध्यक्ष सतपाल सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ भूदेव सिंह राजपूत ने विचार व्यक्त किया।
जिला चुनाव अधिकारी डॉ सुमन चतुर्वेदी ने कहा भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र में विश्वास करने वाली पार्टी है उसका संगठन भी लोकतंत्र व्यवस्थाओं से परिपूर्ण है जहां पर एक छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी बड़े-बड़े दायित्वों का निर्वहन करता है भाजपा संगठन के माध्यम से कार्यकर्ताओं को कार्य करने का अवसर देती है प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के अनुसार जनपद में भी नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का निर्वाचन कार्यक्रम किया गया। उन्होंने बताया फर्रुखाबाद जनपद से जिला महामंत्री फतेहचंद वर्मा को प्रदेश चुनाव अधिकारी पूर्व मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
जिला पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा की प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के अनुसार जनपद संगठन पर्व अभियान की समाप्ति का निर्देश प्राप्त हुआ जिसके लिए मुझे पर्यवेक्षक के रूप में जनपद भेजा गया है भाजपा लोकतंत्र में विश्वास करने वाली पार्टी है पूरे लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के तहत संगठन पर्व अभियान को चलाया गया जिसमें नए-नए कार्यकर्ताओं को कार्य करने का अवसर मिला इसी के तहत जिला अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए एक पारदर्शी व्यवस्था बनाई गई जिसके तहत भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का निर्वाचन हुआ है।
भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा जो दायित्व प्रदेश नेतृत्व ने मुझे सौपा है कार्यकर्ताओं का सम्मान रखते हुए इस दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ किया जाएगा। कार्यकर्ताओं की बात संगठन के माध्यम से पूरी तरह सुनी जाएगी नए कार्यकर्ताओं को आगामी पंचायत एवं विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी फिर एक बार अपना परचम लहराएंगे।
इस अवसर पर सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी सांसद मुकेश राजपूत विमल कटिहार जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि मौजूद रहे

Check Also

योगी सरकार के प्रयासों से बदल रही गन्ना किसानों की जिंदगी

‘‘विपक्षी सरकारों में थी खस्ता हालत‘‘लखनऊ।।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा गन्ना किसानों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *