फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) गुमशुदा हुए 101 एंड्रायड मोबाइल को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द कर दिया है।
बतादें कि आज पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को बताया कि आज पुलिस ने गुमशुदा हुए 101 एंड्रायड मोबाइलों को मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द कर दिया है। जिसकी कीमत लगभग 27 लाख है।
