लालू प्रसाद यादव को समन पर राजनीति में उबाल : राजद बोली- चुनावी समन है

‘‘तय समय से सात मिनट पहले ही ईडी दफ्तर पहुंचे राजद सुप्रीमो‘‘
‘‘राजनीति से प्रेरित हैं जांचें : मीसा भारती‘‘
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
  नौकरी के बदले जमीन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आज राजद सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू यादव से पूछताछ कर रही। इसको लेकर सियासी लड़ाई भी तेज हो गई है। विपक्ष ने इस छापे के बाद भाजपा व एनडीए सरकार पर जोरदार हमला बोला है। राजद ने कहा है कि यह चुनावी समन है।
बतादें राजद प्रमुख को समन जारी कर 11 बजे ईडी ऑफिस में पेश होने के लिए बुलाया गया है। लालू प्रसाद तय समय से सात मिनट पहले ही ईडी दफ्तर पहुंच गए। उनके साथ राजद सांसद व उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी हैं। वहीं ईडी दफ्तर के बाहर राजद कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ है। राजद समर्थक केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले, मंगलवार को ईडी ने लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती और बेटे तेज प्रताप यादव से पूछताछ की थी। इनसे करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई थी।
राजनीति से प्रेरित हैं जांचें : मीसा भारती
इधर, पूछताछ के बाद, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने इस कार्रवाई काआगामी बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़ा। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आने के कारण ऐसी जांचें शुरू हो जाती हैं, जो राजनीति से प्रेरित हैं। तेज प्रताप यादव ने पूछताछ को लेकर किसी भी बयान देने से साफ इनकार कर दिया।
लालू परिवार डरने वाला नहीं : शक्ति यादव
राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि यह चुनावी समन है। इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता है। लालू परिवार डरने वाला नहीं है। चुनावी साल में भाजपा इस तरह के हथकंडे अपनाते रहती है। इधर, तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सारी टीमें अब सिर्फ बिहार में ही हैं। वो हमें बुलाते हैं, हम जाते हैं, लेकिन इन जांचों का कुछ नहीं होने वाला। अगर मैं राजनीति में नहीं होता, तो मेरे खिलाफ कोई केस नहीं बनता। लेकिन इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। जितना ये लोग हमें तंग करेंगे, हम उतने ही मजबूत होंगे।

Check Also

समाजवादी पार्टी का सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन

‘‘भाजपा पर लगाया दलितों और पीडीए के खिलाफ मानसिकता से काम करने का आरोप’‘‘फर्रुखाबाद l …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *