बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) गुरसहायगंज एवं छिबरामऊ के व्यापारयों के यहां हुई चोरियों का खुलासा न होने को लेकर व्यापारियों में आक्रोश बढ़ रहा है। इस मामले में आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नेताओ ने एसपी को एक ज्ञापन देकर शीघ्र खुलासे की मांग की है।
व्यापार मंडल के नेता राज शर्मा ने बताया कि गुरसहायगंज एवं छिवरामऊ में क्रमशः मोहित गुप्ता एवं नगर अध्यक्ष छिवरामऊ रजत त्रिपाठी के भाई पवन त्रिपाठी के यहाँ चोरियों का आजतक खुलासा नहीं हो पाया है आपको जिला कमेटी द्वारा दिनांक 13 फरवरी को एक ज्ञापन देकर चोरियों का खुलासा करवाने की मांग की गई थी। एक माह से ज्यादा समय व्यतीत होजाने पर भी अभी तक किसी घटना का खुलासा न होने से पुलिस प्रशासन के प्रति रोष पनपने लगा है। जिला कमेटी मांग करती है कि दोनों चोरियों का खुलासा जल्द से जल्द करने के साथ-साथ चोरी गये माल को बरामद एवं अभियुक्तों को तत्काल पकड़कर कठोर कार्यवाई करें। इस मौके पर प्रदीप शर्मा, अभय कटियार, आनंद तिवारी, संजीव पटेल, मोहित गुप्ता, दीपू सक्सेना एवं अन्य व्यापारी नेता मौजूद रहे