कन्नौज : इत्र पार्क में आवेदकों को शीघ्र प्लॉट पर कब्जा दे यूपीसीडा : डीएम

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने यूपी सीडा को निर्देश दिये कि जो व्यापारी बंधु इत्र पार्क में उद्योग स्थापित करने हेतु प्लाट के लिये आवेदन किये हैं उन्हें यथाशीघ्र प्लाट एलाॅट कर दिये जाये। इंडस्ट्री स्थापित करने हेतु जिन विभागों को जो कार्य सौपे गये है, उसे ससमय पूरा करें। उन्होनें व्यापारी बंधुओं से कहा कि पानी, विद्युत का कनेक्शन आदि का कार्य शुरू कर उद्योग स्थापित करने हेतु कार्य शुरू करें।

उन्होनें कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना है। इस योजना के अन्तर्गत जनपद कोे 700 का लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिसमें 300 युवाओं को ऋण वितरण का कार्य कर दिया गया है। इसमें सभी बैंके अपनी भूमिकायें अच्छे से निभा रहीं है, निजी बैंकों को भी हिदायत दी गई है कि इस योजना में अपनी महती भूमिका निभायें। व्यापारी बंधु भी अपने स्तर से युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करें, जिससे युवा उद्यमी योजना का लाभ युवाओं को समय से मिल सके।

श्री शुक्ल ने गुरसहायगंज में स्थापित एसटीपी की जांच की रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। जनपद में गंगा नदी के इन्ट्री प्वाइंट और एक्जिट प्वांइट के मध्य समय-समय पर जल की गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट समय से उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दियें। उन्होनें अग्निशमन विभाग को निर्देश दिये कि गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुये सभी अग्निशमन यंत्र, वाहन मुस्तैदी में रहना चाहिए। समय-समय पर ब्यालर को चेक किया जाये, इसका फिटनेस होना आवश्यक है। एलपीजी सिलेंडर, तेल, आदि से लगने वाली आग की रोकथाम हेतु लोगों को प्रशिक्षण देकर अवगत कराया जाये।

इस मौके पर उपायुक्त उद्योग धनज्जय सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण व श्री पवन त्रिवेदी, अध्यक्ष अतर ऐसोसिएशन, राज शर्मा, जिलाध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सहित अन्य व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

Check Also

भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन लागू होना जरूरी : जिलाध्यक्ष

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला सहकारी बैंक लिमिटेड फर्रुखाबाद के मुख्यालय भवन में एक राष्ट्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *