कन्नौज : मुक्ताकाशी मंच प्रांगण में भाजपाइयों ने जमकर खेली होली

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  भारतीय जनता पार्टी परिवार द्वारा जीटी रोड स्थिति यूपीटी के पास मुक्ता कांशीमंच प्रांगण में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन  किया गया। इस मौके पर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण,  कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदोरिया, विधायक कैलाश राजपूत, विधायक अर्चना पांडेय व मौजूद भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी  व सम्मानित कार्यकर्ता सम्मानित जनपद वासियों ने होली मिलन समारोह में फूलो की होली खेली ,और एक दूसरों को गले लगाकर  होली की शुभकामनाएं देते हुए मिष्ठान खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। इस मौके पर होली गीत पर सभी थिरकते रहे वही समारोह में आल्हा गायन भी किया गया जहा आल्हा गायक संग्राम सिंह ने सभी को आल्हा सुनाया। मिलन समारोह में आए कवि आदित्य, आर एस कठेरिया,  अनिल दुबे ,  औरैया से  गोपाल पांडे जी, रवि सतीजा  ने अपनी कविताओं से समा बाधते हुए मिलन समारोह को और सुंदर बना दिया।  कवियों ने होली पर हास्य कविता भी सुनाई पार्टी पर आधारित कविताएं भी सुनाई जिसका  सभी आनंद लेते रहे।  होली मिलन समारोह में  फूलो के रगों से पूरा प्रांगण रंगीन हो गया।

कार्यकर्ताओं ने  जमकर मंत्री असीम अरुण,  कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदोरिया, विधायक कैलाश राजपूत , विधायका अर्चना पांडेय के साथ खूब फूलों की होली खेली। वही सभी नेतागण ने  मौजूद कार्यकर्ताओं पर फूलों की वर्षा की  । इस मौके पर होली मिलन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Check Also

भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन लागू होना जरूरी : जिलाध्यक्ष

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला सहकारी बैंक लिमिटेड फर्रुखाबाद के मुख्यालय भवन में एक राष्ट्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *