‘बिहारी होने पर शर्म’ आती है, राष्ट्रगान का अपमान करने पर नीतीश कुमार पर भड़के तेजस्वी यादव

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान के दौरान बात करने और इशारे करने का आरोप लगाते हुए इसे “अपमानजनक” करार दिया। उन्होंने कहा कि एक बिहारी होने के नाते उन्हें इस घटना पर शर्मिंदगी महसूस हो रही है।
बिहारी होने पर शर्म आती है : तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल राष्ट्रगान का अपमान किया। एक बिहारी होने के नाते मुझे शर्म आती है। मुख्यमंत्री राज्य के प्रमुख हैं, और यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। भारतीय राजनीति में यह पहली बार हुआ है जब किसी मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। नीतीश कुमार को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।”
नीतीश कुमार का दिमाग ठीक नहीं, रिटायरमेंट ले लें : तेजस्वी
यादव ने भाजपा नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा के नेता सिर्फ ड्रामा करते हैं। बिहार के दो डिप्टी सीएम कहां हैं?” साथ ही, उन्होंने नीतीश कुमार को रिटायर होने की सलाह दी। इससे पहले, राजद की पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक राबड़ी देवी ने भी नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर नीतीश कुमार का दिमाग ठीक नहीं है, तो उन्हें अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।
तेजस्वी यादव ने शेयर किया वीडियो
तेजस्वी यादव ने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान एक कार्यक्रम में बातचीत करते और इशारे करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में नीतीश कुमार एक अधिकारी के कंधे पर हाथ रखते हुए बातचीत करते हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा, वे राष्ट्रगान बजने के दौरान मुस्कुराते हुए और हाथ जोड़कर नमस्कार करते हुए भी दिखे। बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर में होने वाले हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने अभी तक तारीखों की घोषणा नहीं की है।

Check Also

पहलगाम हमले के गुनहगारों को मिलेगा करारा जवाब, जल्द ही नतीजे दिखेंगे : राजनाथ सिंह

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के एक दिन बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *