बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) डिप्लोमा फार्मासिस्ट उत्तर प्रदेश संगठन की बैठक में डा.जितेंद्र कटियार को अध्यक्ष व डा.मान सिंह प्रजापति को मंत्री पद के लिए निर्विरोध चुना गया। संगठन के सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।डिप्लोमा फार्मासिस्ट उत्तर प्रदेश का कार्यकारणी अधिवेशन व चुनाव आगामी 11 व 12 नवंबर को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में होगा।जिसको लेकर कन्नौज के विनोद दीक्षित चिकित्सालय परिसर में फार्मासिस्ट संगठन के पदाधिकारियों ने बैठक कर अधिवेशन की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया।इस अवसर पर फार्मासिस्ट संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप ने कहा कि फार्मासिस्टो ने कोरोना काल में दिन-रात जान हथेली पर रखकर कोरोना मरीजों के हित में कार्य किया। इस दौरान कई फार्मासिस्ट कोरोना की चपेट में आ गए और उनकी मृत्यु हो गई। ऐसे में सरकार को फार्मासिस्टों को प्रोत्साहित करने के लिए वित्तीय मांगे पूरी करनी चाहिए थीं, लेकिन अब तक सरकार ने ऐसा नहीं किया।इसको लेकर दिसंबर के प्रथम सप्ताह में संगठन द्वारा एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।ब्रजेश राजपूत, शैलेन्द्र कुमार, अशोक कुमार,अनुपम यादव, मंजुल कटियार, पीएस सचान,, सुनील यादव, राजेंद्र पटेल, चक्र सिंह यादव, जितेंद्र सिंह समेत कई फार्मासिस्ट रहे।
Check Also
ईमानदारी से चुनाव हुए तो सभी सीटों पर हारेगी भाजपा : कांग्रेस सांसद इमरान मसूद
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर …