देश की अर्थव्यवस्था को संभाल नहीं पा रहे हैं मोदी : कांग्रेस

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस ने औद्योगिक उत्पादन में गिरावट को अर्थव्यवस्था के लिए बुरी खबर बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और कहा कि उनकी नीतियां जन विरोधी हैं और अर्थव्यवस्था के खिलाफ है इसलिए उनसे अब अर्थव्यवस्था संभल नहीं रही है।
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक पेज एक्स पर कहा “एक देश की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद बुरी खबर आई है। औद्योगिक उत्पादन में भारी गिरावट देखने को मिली है। फरवरी, 2025 में यह दर घटकर सिर्फ 2.9 प्रतिशत रह गई है। पिछले साल फरवरी में यह 5.6 प्रतिशत थी। यह छह महीने का निचला स्तर है। सबसे ज्यादा मार विर्निमार्ण, खनन और बिजली के क्षेत्र पर पड़ी है।” पार्टी ने कहा “विनिर्माण उत्पादन विकास दर 4.9 प्रतिशत से गिरकर 2.9 प्रतिशत पर आ गई है जबकि खनन विकास दर 8.1 प्रतिशत से घटकर 1.6 प्रतिशत रह गई है। बिजली उत्पादन के क्षेत्र में भी विकास दर 7.6 प्रतिशत से गिरकर अब 3.6 प्रतिशत रह गई है। औद्योगिक विकास दर कम होने का मतलब है कि देश की अर्थव्यवस्था सही राह पर नहीं है और इसका असर जनता पर पड़ेगा। आने वाले वक्त में बेरोजगारी और बढ़ेगी, जिसकी वजह से लोग आर्थिक तंगी से परेशान होंगे।” पार्टी ने कहा, “भारत में अभी 100 करोड़ लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि हालात और बदतर होने वाले हैं। इससे साफ है कि प्रधानमंत्री मोदी से अर्थव्यवस्था संभल नहीं पा रही। उनकी नीतियां देश को हर क्षेत्र में नुकसान पहुंचा रही हैं। मोदी हर क्षेत्र में फ्लॉप साबित हुए हैं।”

Check Also

राहुल गांधी ने मोदी और चुनाव आयोग पर लगाए सनसनीखेज आरोप,बोले : चुनाव आयोग ने “समझौता” कर लिया

‘‘अमेरिका के बोस्टन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए बोले राहुल गांधी‘‘नई दिल्ली।(आवाज न्यूज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *