‘‘हमारा घर छीनकर सरकार कह रही हम भलाई चाहते हैं : मौलाना कल्बे जवाद‘‘
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को बकी के पुनर्निर्माण और वक्फ कानून वापस लेने की मांग को लेकर शिया समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। जन्नतुल बकी विध्वंस को 100 साल पूरे होने पर लोगों ने इसके पुनर्निर्माण की मांग उठाई।
जुमे की नमाज के बाद सभी लोग एकत्र हुए। हाथों में तख्तियां लेकर सऊदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यह प्रदर्शन शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद के नेतृत्व में बड़ा इमामबाड़ा की आसिफी मस्जिद के बाहर किया गया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने वक्फ कानून वापस लेने की मांग को लेकर भी नारेबाजी की। शिया धर्म गुरु कल्बे जवाद ने कहा कि कानून बनते ही तमाम इमामबाड़े और कर्बला वक्फ से बाहर कर दिए गए हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की मुहिम का हम समर्थन करते हैं। जरूरत पड़ी तो जेल भरो आंदोलन भी शुरू किया जाएगा। अभी वक्फ सम्पत्तियों को बर्बाद करने के लिए कानून बनाया गया है। अगला नंबर दलितों का आएगा। इस बात को उन्हें समझना होगा। सरकार हमारा घर छीनकर कह रही है कि हम भलाई चाहते हैं।
