पीडीए एकता से पूरे देश में प्रभुत्व वादियों में घबराहट : मंदीप यादव

’बाबा साहब अम्बेडकर पीडीए के महा प्रभु – अमन सूर्यवंशी’
’संविधान में हम सबकी आस्था – साजिद अली खान’“
फर्रूखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)
 डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के पूर्व सपा बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी “आंबेडकर स्वाभिमान स्वमान“ समारोह कार्यक्रम को जगह जगह आयोजित कर रही है। और पीडीए समाज को एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव में डटकर मुकाबला करने का भी संदेश दे रही है। आज के कार्यक्रम में समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के जिला अध्यक्ष अमन सूर्यवंशी ने अमृतपुर विधानसभा के सिरमौरा बांगर स्थित बाबा साहब प्रतिमा पर पहुंचे प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी मंदीप यादव के साथ वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डॉ नवरंग सिंह यादव व कई समाजवादी नेताओं के साथ माल्यार्पण किया। मंदीप यादव ने बताया कि सपा की बाबा साहब वाहिनी पार्टी की रीढ़ की तरह है, और बाबा साहब और लोहिया जी की विचारधारा ही समाजवादी पार्टी है। अमन सूर्यवंशी ने सबको मिठाई बांटी और सबको प्यार बांटने की बात करते हुए आगामी 27 के विधानसभा चुनाव में पीडीए समाज को एकजुट होने के लिए विशेष कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान उन्होंने पीडीए को ज़मीन स्तर पर मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना ही संगठन का मुख्य उद्देश्य है।

सपा अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष साजिद अली खान कहा कि समाज में सामाजिक न्याय और समानता की स्थापना के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना होगा। बैठक में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डॉ नवरंग सिंह यादव, शिक्षक सभा ज़िला अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव, नगर अध्यक्ष अश्वनी यादव, राजपाल यादव एडवोकेट, राजीव यादव प्रधान, अशोक फौजी, रामनिवास यादव, नागेंद्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष बाबा साहब वाहिनी आकाश गौतम, जिला सचिव अतिन पाल, फारुख अली, अंशुल यादव डॉ जमाल मंसूरी, कई पदाधिकारी एवं स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह जानकारी सह मीडिया प्रभारी रवि यादव ने दी है।

Check Also

भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन लागू होना जरूरी : जिलाध्यक्ष

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला सहकारी बैंक लिमिटेड फर्रुखाबाद के मुख्यालय भवन में एक राष्ट्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *