फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भारत के महान समाज सुधारक, विचारक और शिक्षाविद महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती गरिमामयी ढंग से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने की।
जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि “महात्मा फुले ने समतामूलक समाज की परिकल्पना की थी, जिसमें किसी के साथ भेदभाव न हो। आज जब हम उनके आदर्शों को याद करते हैं, तो यह संकल्प लेना जरूरी है कि हम भी उनके दिखाए रास्ते पर चलकर समाज में समानता, भाईचारे और शिक्षा का प्रचार-प्रसार करेंगे। समाजवादी पार्टी ऐसे महापुरुषों के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है।“
पूर्व मंत्री सर्वेश अंबेडकर ने अपने संबोधन में कहा कि “महात्मा फुले ने उस समय समाज में शिक्षा की ज्योति जलाने का कार्य किया जब शोषित और वंचित वर्गों को पढ़ना-लिखना तक मना था। उन्होंने नारी शिक्षा, सामाजिक समानता और मानव अधिकारों के लिए जो आंदोलन शुरू किया, वह आज भी हमें प्रेरणा देता है। उनके विचार आज के युग में और भी प्रासंगिक हो गए हैं।“
इस अवसर पर जिला महासचिव इलियास मंसूरी, डा रामकृष्ण राजपूत, रामपाल यादव, आदित्य यादव, अशोक अंबेडकर, जिला सचिव शिवशंकर शर्मा, जिला सचिव राजन यादव प्रधान, मुख्तार आलम, अकलीम आपरेटर, विकास कुमार उर्फ दीपू, मोहित यादव, राजीव यादव प्रधान, उमेशचंद्र दोहरे सहित समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी महात्मा फुले के जीवन, संघर्ष और सामाजिक न्याय के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने दी।
