अच्छी खबर! फिर से शुरु हुई पेटीएम,फोनपे और गूगलपे की सर्विस, यूजर्स को मिली राहत

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों में शनिवार दोपहर को यूपीआई सर्विस कुछ समय के लिए ठप हो गई। इस दौरान लाखों लोग पेटीएम,फोनपे और गूगलपे जैसे ऐप्स के जरिए भुगतान नहीं कर पा रहे थे। कुछ समय बाद ये सर्विस सामान्य तौर पर शुरु हो गई हैं। सर्विस दोबारा शुरु होने से यूजर्स को फिर से राहत मिली है।
शनिवार दोपहर को यूपीआई पेमेंट सिस्टम में अचानक आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण पेटीएम,फोनपे और गूगलपे जैसे लोकप्रिय ऐप्स पर लेनदेन कुछ समय के लिए रुक गया। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की और बताया कि वे भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। इस गड़बड़ी की जानकारी सबसे पहले डाउनडिडेक्टर वेबसाइट ने दी, जो इंटरनेट सेवाओं में आई परेशानी को ट्रैक करती है। वेबसाइट के अनुसार, यूपीआई सर्विस में रुकावट की शुरुआत शनिवार दोपहर करीब 12 बजे हुई थी। यूपीआई भारत में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाली डिजिटल पेमेंट सेवा है। इसका उपयोग रोज़ाना करोड़ों लोग छोटे-बड़े लेनदेन के लिए करते हैं। यह सेवा बैंकिंग ऐप्स, पेटीएम,फोनपे और गूगलपे सहित कई प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। राहत की बात यह है कि कुछ समय बाद यह तकनीकी गड़बड़ी ठीक कर ली गई और अब सभी ऐप्स पर यूपीआई ट्रांजैक्शन फिर से सुचारू रूप से हो रहे हैं।

Check Also

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित धन शोधन मामले में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *