बाहुबली पुलिस से डरकर गले में पट्टी लगाकर सरेंडर करने लगे
लखनऊ। यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे जिसको लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। वहीं चुनाव में धार देने के लिए गुरुवार को ब्रज में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा पहुंचे। इस दौरान गृह मंत्री सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमों मायावती पर हमलावर रहे। अमित शाह ने कहा कि जब-जब माफियाओं पर कार्रवाई होती है, अखिलेश यादव के पेट में दर्द होता है।
गृह मंत्री अमित शाह ने मथुरा में ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के वादों पर टिप्पणी की। सपा के मुफ्त बिजली के वादे पर बीजेपी नेता ने कहा ‘उत्तर प्रदेश में ये कहते हैं कि मुफ्त बिजली देंगे। अरे भाई अखिलेश, आप तो बिजली ही नहीं दे पाए, मुफ्त की क्या बात कर रहे हो आप। जो बिजली नहीं दे पाया, वो बिजली मुफ्त दे पाएगा क्या?’.
अमित शाह ने आगे कहा, “भाजपा की सरकार आने के बाद जिन बाहुबली से पुलिस डरती थी, वो बाहुबली पुलिस से डरकर गले में पट्टी लगाकर सरेंडर करने लगे। कहीं आजम खान तो कहीं मुख्तार अंसारी.. न जाने कितने थे जो भय फैलाए थे। 2000 हजार करोड़ की भूमि, सरकारी संपत्ति जो माफियाओं ने कब्जा कर रखी थी, उसको खाली कराने का काम भाजपा की सरकार ने किया। दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कई बार अपना मथुरा दौरा कर चुके हैं लेकिन गृह मंत्री के पद पर होकर वह पहली बार श्रीकृष्ण की नगरी में आए।