बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बीते गुरुवार को तिर्वा स्थित डा भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में लोधी समाज द्वारा सदर विधायक व प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण का विरोध किए जाने को लेकर आज शुक्रवार को मंत्री ने अपना पक्ष सार्वजनिक किया है।
सोशल मीडिया फेसबुक हैंडल पर मंत्री असीम अरुण ने लिखा कि कल डा भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में आयोजित एक समारोह में चंद लोगों द्वारा अनुशासनहीनता किये जाने पर तमाम तरह की बातें कही सुनी जा रही है। ऐसे में जरूरी है कि पूरी बात को स्पष्ट किया जाए और सभी संशयों को दूर किया जा सके।
मंत्री ने कहा कि दलित युवक द्वारा लोधी समाज की बेटी को भगाए जाने का प्रकरण मेरे सामने लाया गया तब तक पुलिस एफ आई आर दर्ज कर चुकी थी और लड़की का मजिस्ट्रेट के सामने बयान हो चुका था। लड़की अपनी इच्छानुसार युवक के साथ जा चुकी थी।
श्री अरुण ने कहा कि इसके बाद लड़की के परिजन मुझसे मिले और मांग की कि लड़की को उसके परिवार के हवाले किया जाए अन्यथा जातीय उन्माद हो जाएगा।
मंत्री ने कहा कि मैं किसी से झूठे वादे नहीं करता और भ्रम में नहीं रखता। मैंने स्पष्ट किया कि इस कानूनी स्थिति में मैं क्या अब कोई भी कुछ नहीं कर सकता। शायद यही बात कड़वी लग गई।
उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि मैं जब कन्नौज परिवार के साथ बैठ कर कानूनी स्थिति समझाऊंगा तो कोई संशय नहीं रहेगा।