दूसरी डोज समय पर लें यही हमको सुरक्षा दे सकती है –डॉ प्रभात
मास्क,दो गज की दूरी अब और भी जरूरी,
कोरोना नियम अपनाएं और टीकाकरण पूर्ण कराएं,
13,29,501 लोगों ने ली पहली खुराक लगवाई तो 8,28,786 लोगों ने ली दूसरी खुराक,
64,660 किशोर किशोरियों के लग चुका टीका ,7,818 लोगों ने ली एहतियाती डोज
फर्रुखाबाद।आवाज न्यूज ब्यूरो) कोरोना संक्रमण का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। इससे सावधान रहने की जरुरत है जरा सी असावधानी हमको संकट में डाल सकती है |इसलिए सभी लोग अपने टीका जल्द लगवा लें |यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा का | सीएमओ ने कहा कि कोरोना नियमों का पूरी तरह से पालन करना, मास्क लगाए रखना व पूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी है | कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, पर बेपरवाह होकर बाजारों,भीड़ वाली जगहों पर बिना वजह घूमना, सामाजिक दूरी न रखना और मास्क का उपयोग न करना भी सही नहीं है। हमें यह नहीं भूलना है कि हम जितनी सावधानी बरतेंगे उतना ही कोरोना से बचे रहेंगे।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने कहा कि कोरोना से सुरक्षित रहने का एकमात्र विकल्प वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना है। इसलिए इसमें देरी नहीं करनी चाहिए। वैक्सीन लगवाने वालों के लिए कोरोना का खतरा काफी कम हो जाता है। इस लड़ाई में वैक्सीन एक विश्वसनीय सुरक्षा कवच हैं। इसलिए जिन्होंने अभी तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई हैं,या दूसरे डोज से वंचित हैं। वह जल्द से जल्द टीकाकरण करवायें और अपने साथ दूसरों को भी टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें और यह सुनिश्चित करें कि कोरोना वायरस हमारे जीवन से बाहर रहे ।डॉ वर्मा ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य 13,65,733 लाख है। इनमें से 13,29,501 लोगों ने केवल पहली खुराक लगवाई है व 8,28,786 ऐसे लोग हैं, जिन्होंने दोनों खुराक ले ली हैं।डॉ वर्मा ने बताया कि जिले में 18 से 44 वर्ष के 14,10,852 , 45 से 60 वर्ष के 4,77,316 लोग तो वहीँ 60 वर्ष से ऊपर 2,77,937 लोग अपने टीका लगवा चुके हैं | साथ ही बताया कि 15 से 17 वर्ष के 1,32,220 किशोर किशोरियों के टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके सापेक्ष अभी तक 64,660 किशोर किशोरियों के टीका लग चुका है है | वहीँ 7,818 लोगों के एहतियाती डोज भी लगाया जा चुका है |