फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा को झटके पर झटका देते हुए आखिर कार पूर्व मंत्री एंव जिले के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने अपना निर्दलीय नामाकंन दाखिल कर दिया। इस दौरान समर्थकों ने नरेन्द्र सिहं यादव जिन्दाबाद के जयकारों के बीच अखिलेश यादव को सबक सिखाने का संकल्प लिया।
आपकें बतादें कि अखिलेश यादव द्वारा टिकट काटने को लेकर नाराज पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने जनता की मांग पर आज सपा की प्राथमिक इस्तीफा देने के बाद अपना निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामाकंन दाखिल कराया। वहीं उनके समर्थक भी अखिलेश यादव को सबक सिखाने की बात करते रहे। उन्होने कहा कि पार्टी ने कददावर नेता की टिकट काटकर उपेक्षा की है जिसे हम किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेगें। हम सपा प्रत्याशी को हराकर ही दम लेगें।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …