फर्रूखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के अनुपालन में ग्रीष्म एवं वर्षा ऋतु में खुले, कटे-फटे, सड़े गले एवं कृत्रिम रूप से पकाये गये फलों तथा दूषित खाद्य पदार्थों यथा फलो के जूस, गन्ने का रस, कार्बाइड से पकाये गये आम, आइसक्रीम व आइसकैण्डी आदि के निर्माण व विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान में आज दिनांक 17.05.2025 को सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् अजीत कुमार के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अक्षय प्रधान के पर्यवेक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री शिवदास सिंह, डा0 शैलेन्द्र रावत व श्री अरूण कुमार मिश्र निम्न कार्यवाही सम्पादित की गयी।
सांई धर्म काँटा के बगल में, बस स्टैण्ड, कायमगंज, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ रेडी टू सर्व फ्रूट बेवरेज, रसकीक निबां पानी ब्राण्ड का एक नमूना संकलित किया गया।
’ कुबेरपुर, कायमगंज, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ आइसक्रीम का एक नमूना संकलित किया गया।
’ ग्राम अमेठी जदीद, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ आइसकैण्डी, पैक्ड का एक नमूना संकलित किया गया।
’ ग्राम उम्मेदपुर, जैनापुर, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ तैयार पनीर की सब्जी का एक नमूना संकलित किया गया।
