बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। छिबरामऊ में राज्य सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बुधवार को किशोरी रुचि उर्फ लाडो के परिजनों से मुलाकात की। परिजनों ने मंत्री के सामने रोते हुए पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया।
राजेश गुप्ता की 15 वर्षीय बेटी रुचि उर्फ लाडो की बुखार के कारण मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से उनकी बेटी की जान गई। न्याय की मांग पर पुलिस ने परिजनों पर दो बार लाठीचार्ज किया।
बेहटा खास गांव में मंत्री नंदी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष वीरसिंह भदौरिया और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य भी मौजूद थे। परिजनों ने सीओ सिटी कमलेश कुमार और कोतवाली प्रभारी अजय कुमार अवस्थी पर अभद्रता का आरोप लगाया। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई के वीडियो भी मंत्री को दिखाए।
अधिकारियों पर कार्रवाई की कही बात
मंत्री नंदी ने मीडिया को बताया कि दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। श्री कृष्णा हॉस्पिटल के डॉक्टर और कम्पाउंडर को जेल भेजा जाएगा। सीओ और इंस्पेक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने परिजनों को सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलवाने का आश्वासन दिया।
15 वर्षीय बुखार पीड़ित लाडो की गलत इंजेक्शन से मौत के बाद डॉक्टर पर कार्यवाही की मांग कर रहे परिजनों और उनके समर्थकों पर पुलिस ने 18 मई को लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ व्यापारी व अन्य संगठनों के लोगों में आक्रोश पनप गया। जिसके बाद सर्वसमाज के लोग एकजुट होकर 19 मई को छिबरामऊ कोतवाली का घेराव करने पहुंच गए।
पुलिस ने बरसाईं थीं लाठियां
यहां लाइट कटवाकर अंधेरे में पुलिस ने भीड़ पर जमकर लाठियां बरसाईं। जिसमें कई लोग चोटिल हो गए। इसके बाद महिलाओं और लड़कियों समेत 160 लोगों पर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली। जिसके खिलाफ आज बुधवार को छिबरामऊ का मार्केट पूरी तरह बन्द रहा।