बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। बुधवार को गैंगस्टर कोर्ट में नाबालिग से रेप के आरोपी सपा नेता नवाब सिंह यादव और उसके भाई गैंगस्टर नीलू यादव की पेशी हुई। नवाब सिंह को बांदा जेल से कन्नौज लाया गया। नीलू यादव को कौशाम्बी जेल से पुलिस यहां लेकर आई।यह पहला मौका है जब नवाब सिंह को कोर्ट में प्रत्यक्ष रूप से पेश किया गया। वह 12 अगस्त से जेल में बंद है। अब तक की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होती रही है।19 मई को वाहन हो गया था खराब इससे पहले 19 मई को दोनों भाइयों की गैंगस्टर कोर्ट में पेशी होनी थी। लेकिन बांदा से कन्नौज लाते समय कानपुर में पुलिस का वाहन खराब हो गया था। इस कारण नवाब को कन्नौज कोर्ट नहीं लाया जा सका। कानपुर से ही वापस बांदा जेल भेज दिया गया था।