लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के अंदर स्याही फेंकने का मामला सामने आया है। जिसके बाद कांग्रेस कार्यालय में जमकर मारपीट हुई। कांग्रेस नेता मंगलवार को लखनऊ सेंट्रल की प्रत्याशी सदफ जफर के प्रचार में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ पहुंचे थे। इसी दौरान उन पर स्याही फेंकी गई। इससे पहले उन्होंने लखनऊ की गलियों में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगे थे।
जिला लखनऊ में विधानसभा की 9 सीटें हैं, लेकिन फिलहाल की चर्चा लखनऊ सेंट्रल विधानसभा सीट पर केंद्रित हैं। असल में लखनऊ सेंट्रल विधानसभा सीट में बीजेपी का दबदबा रहा है और बीजेपी ने इस सीट पर रिकॉर्ड 7 बार कमल खिलाया है। 2017 के चुनाव में इस सीट से योगी सरकार के कद्दावर कैबनेट मंत्री ब्रजेश पाठक मैदान में थे। अब 2022 के चुनाव का शंखनाद हो गया है। जिसके तहत इस सीट पर 23 फरवरी को मतदान है, तो सबकी नजर इस सीट पर एक बार लग गई है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …