फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा के चारों विधानसभाओं पर प्रत्याशी घोषित होने के बाद आज सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फार्रुखी ने घोषित प्रत्याशी सदर विधानसभा फर्रुखाबाद से सुमन मौर्या,भोजपुर से अरशद जमाल सिद्दीकी,कायमगंज से सर्वेश अंबेडकर,अमृतपुर से जितेन्द्र सिंह यादव की संयुक्त प्रेसवार्ता की। जिसमें उन्होने सबसे ज्यादा काग्रेंस प्रत्याशी लुईस खुर्शीद को बाहरी बताकर जमकर हमले किये।
इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फार्रुखी ने कहा कि जो लोग सदर प्रत्याशी सुमन मौर्या को बाहरी प्रत्याशी बता रहे हैं वह काग्रेंस प्रत्याशी को देखें जो सिर्फ चुनाव लड़ने फर्रुखाबाद आते हैं और चले जाते हैं। वहीं सुमन मौर्या से पत्रकार ने जिले की समस्याओं एंव जिले के ब्लाक बताने के बारे में घेरा तो उसमें सुमन मौर्या सड़क नाली ठीक करवाने तक ही सीमित रहीं। बल्कि जिले में कितने ब्लाक है यह नहीं बता पाईं।
इस अवसर पर जब अरशद जमाल सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा अहम मुद्दों से भटक गई। इस वक्त का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। वहीं हमने जनता की मांग पर सपा सरकार आने पर जहानगंज को ब्लाक बनायेगें। जिससे जहानगंज क्षेत्र का विकास हो सके।
इस दौरान सर्वेश अंबेडकर ने कहा कि भाजपा सरकार में अमन चैन शून्य हो गया है। हमें इनको हराना है और जमानत जब्त करवा देगें। देश की रियासत को बचाना है और भाईचारे को कायम रखना है।
डा0 जितेन्द्र सिंह यादव से एक पत्रकार के नरेन्द्र सिंह यादव के विषय में सवाल किया कि आप अपनों से ही कैसे लड़ेगें? तो उन्होने कहा कि जो हमसे लड़ रहा है वह अपना नहीं जो हमारे साथ खड़ा हो वह अपना होता है। हम बाढ़ पीडितों को बचाने के लिए सरकार आने पर एक बांध बनवाने का काम करेेगें।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …