फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सत्ताधारी भाजपा सरकार को गिराने के लिए आज भोजपुर विधानसभा से सपा प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी को जिताने के लिए उनके भाई राशिद जमाल सिद्दीकी,विवेक यादव व शंशाक सक्सेना ने क्षेत्र के ग्राम सरैंधा में साइकिल यात्रा निकाल हूंकार भरी। वहीं अरशद के समर्थन में घर-घर वोट मांगने का कार्य किया।
आपकों बताते दे कि साइकिल यात्रा को पूर्व ब्लॉक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल यात्रा का आयोजन पूर्व राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा विवेक यादव व शशांक सक्सेना जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नेतृत्व में किया गया। साइकिल यात्रा ग्राम सरैंधा से होते हुए वालिया नगला, चैसेपुर, गढ़िया, शंकरपुर, करमचंदपुर, रामपुर में समापन हुआ। यात्रा में प्रमुख रूप से गौरव यादव जिला उपाध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, मनोज कनौजिया विधानसभा अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, रजत यादव जिला सचिव यूथ ब्रिगेड, विकास,अंकित,अरविंद यादव प्रधान,विवेक शाक्य, राधा कृष्ण जाटव, भूरे कठेरिया आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विवेक यादव ने कहा कि जिस प्रकार सभी गांव में लोगो ने साइकिल यात्रा का समर्थन किया व जो उत्साह लोगों में दिखा उससे साफ लगता है कि जनता 20 फरवरी को समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने को आतुर है और इस बार भोजपुर से अरशद जमाल सिद्दीकी को अपना विधायक चुनने का मन बना चुकी है। शशांक सक्सेना ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में 10 मार्च को अखिलेश यादव जी शपथ लेने जा रहे हैं और इसके लिए लोगों को 20 फरबरी को फर्रुखाबाद जनपद में बढ़-चढ़ कर मतदान करने की आवश्यकता है।
