डीएम एसपी के ठोस आश्वासन पर मान गए कलमकार
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले के पत्रकारों के साथ अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गयी अशभोनीय टिप्पणी के बाद उपजा विवाद समाप्त हो गया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद पत्रकारों ने गुस्सा शांत करते हुये भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न होने के लिये वरिष्ठ पत्रकारों को ठोस आवासन दिया गया। पूरे मामले में पत्रकारों के मान सम्मान के लिये संघर्षशील पत्रकार सहायता समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद दुबे और प्रदेश महामंत्री कुशल मिश्रा ने पत्रकारों के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने सभी पत्रकारों से कहा कि आप सभी हमारे परिवार के अंग हैं।पत्रकारों के मान सम्मान पर किसी तरह की आंच नही आने दी जायेगी।गौरतलब है कि बुधवार को जनपद में विधानसभा चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकारों को उस समय रोक दिया गया, जब वह चुनावी कबरेज करने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने पत्रकारों को आईडी कार्ड के बिना अंदर घुसने नहीं दिया। जिस पर पत्रकारों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत की। इसपर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार मामला सुलझाने के बजाए उल्टा पत्रकारों पर ही धौंस जमाने लगे। इस मामले में जब पत्रकारों द्वारा सूचना विभाग से संपर्क कर किया गया तो सूचना विभाग में कार्यरत वरिष्ठ कर्मी ने मौके पर पहुंचकर पत्रकारों का परिचय कराया, लेकिन अपर पुलिस अधीक्षक ने उनकी भी बात मानने से इनकार कर दिया। इससे पत्रकारों में भारी नाराजगी दिखाई दी। जिसको लेकर नाराज पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। जिसके बाद बुधवार की देरशाम तक मामले को लेकर पत्रकारों में आक्रोश देखा गया और तय किया गया कि गुरूवार को भी सभी पत्रकार कलेक्टेट परिसर में पहुंचकर अपर पुलिस अधीक्षक के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में जिले भर के पत्रकारों के शामिल होने की सूचना मिलते ही प्रशासन में हडकम्प मच गया। जिसके बाद गुरूवार की सुबह से ही सभी प्रमुख पत्रकारों के पास वरिष्ट अधिकारियों के फोन घनघनाने लगे और पूरे मामले को शांति से निपटाने को कहा गया। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुरोध पर जिले के प्रमुख पत्रकारों का प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी के आवास पहुंचा। यहां डीएम राकेश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के साथ बैठक कर पूरे मामले पर वार्ता की गयी। जिसके बाद दोनो पक्षों ने अपनी बात रखी और निष्कर्ष यह निकला कि जिले के किसी भी पत्रकार के साथ अभ्रदता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जायेगी। पत्रकार सहायता समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद दुबे, वरिष्ठ पत्रकार कुशल मिश्रा,तारिक इकवाल सहित अन्य ने पूरी दमदारी के साथ अधिकारियों के समक्ष बातें रखी। जिस पर दोनो वरिष्ठ अधिकारियों ने माना कि निश्चित तौर पर कुछ चूक हुई हैं,जिससे सम्मानीय पत्रकारों के साथ घटनाऐं हुई। जिसके लिये प्रशासन सभी को यह भरोसा देता है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की ऐसी कोई घटना नही होगी।इसके बाद सभी पत्रकारों ने कलेक्टेट पहुंचकर अपने अन्य साथियों से अधिकारियों से हुई वार्ता साझा की। इस बीच डीएम व एसपी भी मौके पर पहुंचे और उन्होने पुनः भरेासा दिलाया कि अब भविष्य में किसी भी सूरत में पत्रकारों का अपमान नही होने दिया जायेगा। इस दौरान पत्रकार सहायता समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने मुख्य निर्वाचन आयोग को संबोधित ज्ञापन जिला निर्वाचन अधिकारी को सौपा। जिसमे कहा गया है विधानसभा चुनाव में पुलिस द्वारा लगातार पत्रकारों से अभद्रता की जा रही है। पुलिस अधिकारी पत्रकारों को राजनीतिक पार्टी का पदाधिकारी बताकर अपमानित कर रहे हैं। जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया की कवरेज करने से पत्रकारों को रोका जा रहा है। पुलिस पत्रकारों पर दवाब बना रही है और धमका रही है।ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की जाये। बीते पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। लगातार पत्रकारों से विवाद एवं वर्तमान हालातो को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक को जनपद से स्थानांतरित किया जाए।निर्वाचन प्रक्रिया की कवरेज के लिए समय से प्रेस पास जारी किया जाये।इस दौरान रजनीश तिवारी,गोपाल तिवारी, प्रशांत यादव,तारिक इकवाल, जितेन्द्र दुबे, लोकेश दुबे, ब्रजेश चतुर्वेदी,मोहित मिश्रा, अजय मिश्रा, अजय दुबे, योगेन्द्र बघेल, राजा कटियार, विवेक यादव, आमोद श्रीवास्तव, ईरा अवस्थी, संगीता सिंह, नीरज श्रीवास्तव,अमित मिश्रा, प्रतीक मिश्रा, प्रिंस श्रीवास्तव, हिमांशू तिवारी, सोनू मिश्रा,राजीव दुबे, दानिश, मुजीव, रंजीत पाल, मुजाहिद, फैसल, ज्ञानेन्द्र गुप्ता, आलम कुरैशी, नईम, अंकित शुक्ला, प्रदीप त्रिवेदी, सुनील मिश्रा,राजेन्द्र सिंह धुंआधार, रविनन्दन मिश्रा,कपिल गुप्ता,शिवम सैनी,सोभित मिश्रा,आदित्य मिश्रा,सत्येन्द्र बघेल सहित जिले भर के पत्रकार मौजूद रहे।