कन्नौज : पर्चा निरस्त होने पर फूट फूट कर रोई नीलम

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
नामांकन पत्र निरस्त होने के बाद तिर्वा से कांग्रेस की महिला प्रत्याशी नीलम शाक्य फूट-फूट कर रोने लगी। अधिकारियों ने जब फटकारा तो फर्श पर लेटकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कांग्रेसी नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। अफसर नजरें बचाकर अपने आवास चले गए। शाम करीब सात बजे नीलम शाक्य ने एडीएम गजेंद्र सिंह कार्यालय में जाकर नामांकन निरस्त होने की शिकायत की तो एडीएम और एसडीएम राकेश त्यागी ने उन्हें फटकार दिया। इससे वह फूट-फूटकर रोने लगी और पर्चा वैद्य करने की गुहार लगाने लगीं। अफसरों की अनदेखी होने पर वह जमीन पर लेट गई और विरोध प्रदर्शन करने लगी। मामला बढ़ने पर अधिकारी मौके से निकल अपने-अपने आवास चले गए। जबकि नीलम शाक्य और अन्य प्रत्याशी कलक्ट्रेट में डेरा डाले हुए थी।एक साथ थोड़े समय में 11 पर्चा निरस्त होने के मामले को लेकर अधिकारियों में भी चर्चा रही। कुछ अधिकारी दबी जुबान से इसे मनमानी बता रहे तो कुछ अधिकारी प्रत्याशियों की चूक होने की बात कह रहे हैं। तिर्वा एसडीएम राकेश कुमार त्यागी ने डीएम राकेश कुमार को फोन कर 11 नामांकन पत्र गलत होने की सूचना दी। डीएम ने तत्काल नोटिस देकर कमियों को ठीक करने के निर्देश दिए। इसके ठीक 10 मिनट बाद राकेश त्यागी ने पर्चा निरस्त होने की जानकारी दी। इस पर डीएम भड़क गए और जमकर फटकार लगाई।अटैचमेंट क्षेत्र

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *