फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा छोड़ चुके जिले के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव को उनके पैतृक क्षेत्र अमृतपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में कप प्लेट चुनाव चिन्ह मिला है। जिसके उपरांत उनके समर्थक चुनाव चिन्ह को घर-घर पहुंचाने में जुट गए हैं।
आपकों बतादे कि जिले के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव 6 बार के विधायक हैं। उनका जनपद सहित आस-पास की करीब दो दर्जन विधानसभा सीटों पर व्यापक जनाधार है। बीते 2012 विधानसभा चुनाव में जितेन्द्र सिंह यादव एंव भाजपा से सुशील शाक्य को भारी अंतर से हरवाया था। लेकिन 2017 के चुनाव में अपनी ही पार्टी के नेताओं के भितरघात के चलते हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के टिकट न मिलने के कारण निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनावी मैदान में है। चूंकि उनका पार्टी के अलावा व्यक्तिगत वोट भी है। जिसके बाद सपा-भाजपा में अंातरिक कलह के कारण इस सीट पर कांटे की टक्कर मानी जा रही है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …