फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले की चारों सीटों पर 20 फरवरी को होने वाले मतदान के मद्देनजर एसपी मीणा जिले के थानों का लगातार भ्रमण करने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में आज एसपी अशोक कुमार मीणा थाना कंपिल पहुंचे। जहां उन्होने थाने का औचक निरीक्षण किया। साथ ही सीएपीएफ एंव पुलिस बल के ठहरने हेतु मतदान स्थलों की सुविधाओं का जाएजा लिया।
इस दौरान एसपी मीणा ने थाने का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों को जांचा और हिस्ट्रीशीटरों पर पैनी नजर रखने को निर्देशित किया और कहा कि चुनाव में खलल डालने वालों पर खासा नजर रखी जाए। जिसके बाद एसपी ने सीएपीएफ एंव पुलिस बल के ठहरने के लिए एच.एच.ए.गुड लाइफ महाविद्यालय, कृष्ण सहाय राष्ट्रीय इण्टर कालेज व कम्पिल थाने को मूलभूत सुविधायें मुहैया कराने को सम्बन्धित को निर्देशित किया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …